logo

अवैध ट्रांसफाॅर्मर सहित 20 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, 9.02 लाख का लगाया जुर्मडिस्काॅम की ओर से कटे हुए कनेक्शन की मौक

अवैध ट्रांसफाॅर्मर सहित 20 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, 9.02 लाख का लगाया जुर्माना

डिस्काॅम की ओर से कटे हुए कनेक्शन की मौका जांच के साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के प्राप्त निर्देशों की पालना में बाड़मेर वृत के विभिन्न उपखण्डों के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता निरन्तर कार्यवाही कर रहे हैं। गत दो दिनों में 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 9.02 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। 

इस दौरान दो स्थानों पर कटे हुए कनेक्शन चलाकर बिजली चोरी करने पर भी जुर्माना लगाया गया।
जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि निगम आदेशानुसार की जा रही कार्यवाही के तहत विभागीय अधिकारी निरन्तर सतर्कता जांच की कार्यवाही कर रहे हैं। इसी क्रम में अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त करने के साथ ही 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर से दो खेतो में हो रही खेती

रामसर कनिष्ठ अभियंता मेघराज सियोल मय टीम द्वारा शनिवार को दोपहर को रेडाना गांव में कार्यवाही करते हुए जोगेन्द्रसिंह पुत्र डूंगरसिंह व भैरसिंह कपूरड़ी के खेत में दबिश दी गई जहां एक अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त किया गया। इन लोगो द्वारा जमीन में खड्डा खोदकर होदी बनाकर उसमें अवैध ट्रांसफाॅर्मर रखकर 11 केवी लाईन से अंकुड़िया लगाकर दो खेतों में कृषि कार्य किया जा रहा था। इस पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर, केबल जब्त की गई एवं इनके खिलाफ 92783 रूपए का जुर्माना लगाया गया।

इसी क्रम में रेडाणा गांव में ही टीम द्वारा हड़वंतसिंह पुत्र करणसिंह द्वारा विद्युत पोल से सीधे अंकुड़िये डालकर बिजली चोरी कर कृषि कार्य करता हुए पाए जाने पर अवैध केबल व उपकरण जब्त कर उसके विरूद्ध भी 92783 रूपए का जुर्माना लगाया गया।

एक ही गांव में 15 जगह पकड़ी चोरी

पचपदरा सहायक अभियंता नवलकिशोर मीणा व कनिष्ठ अभियंता गौरव मीणा मय टीम द्वारा डोली कल्ला गांव में कार्यवाही करते हुए एक ही ग्राम पंचायत में विभिन्न जगह कार्यवाही कर 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें डोली कला निवासी सुखाराम पुत्र ईशराराम विश्नोई, श्रीराम पुत्र मंगलाराम, जोगाराम पुत्र गोलाराम विश्नोई, भंवराराम पुत्र गोकलाराम विश्नोई, समो पत्नि गोलाराम विश्नोई, बुधवाराम पुत्र गोलाराम विष्नोई, मांगीलाल पुत्र सुरजाराम विश्नोई, सोहनराम पुत्र भंवराराम गोदावास, सोहनलाल पुत्र मेमाराम डारों की ढ़ाणी डोली कला, भेराराम पुत्र सुरजनराम निवासी डारों की ढ़ाणी डोली कला, सुमेर पुत्र घमण्डाराम निवासी जाखड़ों की ढ़ाणी ग्वालनाडा, रतनसिंह पुत्र फतेहसिंह राजपूत निवासी जाखड़ों की ढ़ाणी ग्वालनाडा के यहां कार्यवाही कर 1.83 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। टीम के साथ तकनीकी कर्मचारी शेरसिंह, बबलू, मदन प्रजापत व घनश्याम मौजुद थे।

कटे हुए कनेक्शनों की जांच, चलते हुए मिले

शहर द्वितीय बाड़मेर के सहायक अभियंता लक्ष्मणदास जीनगर एवं कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कटे हुए कनेक्शनों की जांच के साथ ही बिजली चोरो के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसमें सहायक अभियंता लक्ष्मणदास की टीम ने शिवकर निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र भंवराराम पारिक के यहां कार्यवाही कर कटे हुए एनडीएस कनेक्शन को फिर से चलाकर बिजली चोरी कर खेती करने पर पर सतर्कता जांच कर 332913 रूपए, शिवकर गांव में ही जीयाराम पुत्र भोमाराम द्वारा बिजली चोरी करने पर उसके विरूद्ध 28395 रूपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं गोकलाराम पुत्र चौथाराम के खिलाफ 39336 रूपए का जुर्माना लगाया गया। 

इसी प्रकार कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलियों द्वारा शिवकर गांव में हीराराम पुत्र रामाराम द्वारा कटे हुए कनेक्शन को अवैध रूप से चलाकर बिजली चोरी करने पर 36592 रूपए, रामाराम पुत्र हीराराम के खिलाफ 39363 रूपए जुर्माना लगाया गया। 

इसी क्रम में बाड़मेर शहर के शिव नगर में चम्पादेवी पत्नि मगाराम द्वारा बिजली दुरूपयोग करने पर 18122 रूपए एवं चौहटन चौराहा निवासी सांगसिंह पुत्र गोविन्दसिंह के खिलाफ 40 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया।

0
14635 views